रांची, जून 20 -- राहे, प्रतिनिधि। प्रखंड के धोबी मोहल्ले के 50 से अधिक घरों में बारिश का पानी घुसने और सड़क पर बाढ़ की स्थिति उत्पन्न हो गई। इसकी जानकारी मिलने पर विधायक अमित कुमार महतो गुरुवार की रात आठ बजे मुहल्ले में पहुंचकर पीड़ित लोगों से मुलाकात की। उन्होंने लोगों की परेशानी को देखते हुए आश्वस्त किया कि पानी निकासी की वैकल्पिक व्यवस्था की जाएगी। वहीं स्थायी रूप से नहर निर्माण करने का बात कही। मौके पर जिला परिषद सदस्य बादल महतो, महावीर प्रजापति, अजय कुमार, मुकेश बैठा आदि मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...