मुजफ्फरपुर, जून 25 -- सकरा, हिन्दुस्तान संवाददाता। सकरा विधायक अशोक कुमार चौधरी ने मंगलवार को 20 लाख रुपये के दो निर्माण कार्य का शिलान्यास किया। विधायक ने बताया कि रूपनपट्टी मथुरापुर पंचायत के गोपालपुर खुर्द गांव में दस लाख रुपये से पीसीसी सड़क का निर्माण कार्य और सिराजाबाद पंचायत के मनोहरपट्टी वार्ड दो में कदाने नदी पर सीढ़ी घाट का निर्माण कार्य भी करीब दस लाख की लागत से कराया जा रहा है। मौके पर मुखिया रंजीत कुमार उर्फ पिंटू ,गोविंद कुमार, कामेश्वर राय, मुखिया अमर कुमार पासवान, जितेंद्र कुमार, बादल कुमार, गीता देवी आदि थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...