कोडरमा, मई 2 -- मरकच्चो, निज प्रतिनिधि। विधायक डॉ. नीरा यादव ने शुक्रवार को प्रखंड की दशारो पंचायत में दो तालाबों के जीर्णोद्धार को आधारशिला रखी। उक्त दोनों तालाबों का जीर्णोद्धार लघु सिंचाई विभाग से लगभग 92 लाख की लागत से किया जाना है। इसमें दशारो, पूरनी बखरी में लगभग 32 लाख की लागत से बौना आहर व दशारोखुर्द में लगभग 62 लाख की लागत से रामजी आहर का जीर्णोद्धार शामिल है। मौके पर विधायक ने कहा कि उक्त दोनों तालाबों के जीर्णोद्धार की मांग ग्रामीणों द्वारा काफी दिनों से की जा रही थी। अब इन तालाबों के जीर्णोद्धार हो जाने के बाद तलाबों मे सालों भर पानी रहेगा और कृषक सालों भर अपने खेतों में सिंचाई कर फसल उपजा सकेंगे और अपनी अजीविका को बढ़ा सकेंगे। साथ ही साथ तालाब मे किसान मत्स्य पालन भी कर सकेंगे। मौके पर भाजपा महामंत्री विजय यादव, मंडल अध्यक्ष स...