बागेश्वर, जून 24 -- कपकोट। कपकोट में हो रही लगातार भारी बारिश व अतिवृष्टि से अवरुद्ध सौंग-मुनार मोटर मार्ग का विधायक सुरेश गड़िया ने स्थलीय निरीक्षण किया। क्षत्रिग्रस्त मोटर मार्ग को यातायात के सुचारू संचालन के लिए तत्काल खोलने के लिए विभाग को दिए। साथ ही विभागीय अधिकारियों से आपदा के दौरान हुए नुकसान व मरम्मत कार्यों को तत्काल ठीक करने के निर्देश दिए। विधायक ने कहा कि लोगों के सहयोग के लिए वह 24 घंटे मौजूद रहेंगे। निरीक्षण के दौरान अधिशासी अभियंता पीएमजीएसवाई अंबरीश रावत, कनिष्ठ अभियंता देवेंद्र कुमार, ओम प्रकाश ऐठानी, मंडल अध्यक्ष प्रकाश जोशी, हडसन ऐठानी, संतोष उपाध्याय, करम सिंह दानू आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...