सीतामढ़ी, सितम्बर 11 -- परिहार। क्षेत्रीय विधायक गायत्री देवी के बुधवार को परिहार विधानसभा अंतर्गत परिहार एवं सोनबरसा प्रखंड में मुख्यमंत्री क्षेत्र विकास योजना के तहत दिव्यांगजनों को 54 ई-ट्राईव्हीलर का वितरण किया। कार्यक्रम के दौरान विधायक गायत्री देवी ने कहा कि हमारे प्रधानमंत्री हमेशा दिव्यांगों के हित और सुविधा को लेकर चिंतित रहते हैं। दिव्यांग की कोई जाति और धर्म नहीं होता। मैंने अपने कार्यकाल में पूरे बिहार में सबसे अधिक दिव्यांगों को चलने-फिरने की सुविधा दिलाने का काम किया है। विधायक ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को धन्यवाद देते हुए कहा कि मुख्यमंत्री जी ने दिव्यांग पेंशन 400 रुपये से बढ़ाकर 1100 रुपये कर दिया है, जो सराहनीय कदम है। मैं हमेशा दिव्यांगों के हित के लिए काम करती रही हूं और आगे भी करती रहूंगी। मौकै पर पूर्व विधायक रामनरे...