जौनपुर, फरवरी 13 -- रामनगर, हिन्दुस्तान संवाद। विकासखण्ड मुख्यालय परिसर में बुधवार को दिव्यांगजनों को सहायक उपकरण वितरित किया गया। सशक्तिकरण विभाग के तत्वाधान में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि मड़ियाहूं के विधायक डॉ. आरके पटेल ने ट्राई साइकिल और अन्य सहायक उपकरण जिला दिव्यांग जन सशक्तिकरण अधिकारी दिव्या शुक्ला की उपस्थिति में वितरित किया। यहां 68 ट्राई साइकिल, दो हियरिंग मशीन और चार व्हीलचेयर वितरित की गई। दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी दिव्या शुक्ला ने विभाग की ओर से संचालित योजना दिव्यांग पेंशन, शादी अनुदान, यूडीआईडी कार्ड सहित अन्य योजनाओं के बारे में विस्तार से बताया। कार्यक्रम का संचालन सहायक विकास अधिकारी त्रिभुवन यादव ने किया। इस मौके पर खंड विकास अधिकारी रेनू चौधरी, पूर्व मण्डल अध्यक्ष राजेश सिंह, आशीष सिंह मुन्ना, अजय सिंह, एडीओ...