रामगढ़, जनवरी 11 -- गोला, निज प्रतिनिधि। रामगढ़ विधायक ममता देवी ने कड़ाके की ठंड और शीतलहर से राहत दिलाने के लिए गोला प्रखंड के हुप्पू केनके स्थित दिव्यांग नेत्रहीन आवासीय विद्यालय में अध्यनरत दिव्यांगजनों के बीच रविवार को कंबल का वितरण किया। साथ ही मकर संक्रांति को देखते उन्हें तिलकुट व लड्डू भी वितरित किया। विधायक ने कहा कि दिव्यांगजनों और असहायों की सेवा करना भगवान की पूजा करने के बराबर है। उन्होंने कहा कि हम अपने विधानसभा क्षेत्र को प्रगति की ओर ले जाने का प्रयास कर रहे हैं। जहां हर तबके के लोग आत्मनिर्भर बनकर सिर उठा कर जी सकेंगे। विधायक के इस स्नेहपूर्ण पहल से दिव्यांगजनों में खुशी और उत्साह की झलक देखने को मिली। मौक़े पर गुलाम सरवर, गौरी शंकर महतो, अकबर अंसारी, प्रभु परमेश्वर, तस्लीम अंसारी, सगीर अंसारी शंकर महतो, बिस्टु महतो सहित द...