दुमका, जुलाई 21 -- सरैयाहाट। सरैयाहाट -चरकापाथर में स्थानीय विधायक प्रदीप यादव द्वारा रविवार को मुख्यमंत्री राहत कोष योजना के तहत सड़क दुघर्टना में मृतक के आश्रितों को पचास- पचास हजार राशि का चेक दिया गया। बताये कि कि बीते 14 जनवरी को बैंगनी गांव के लालदेव यादव का सड़क दुघर्टना में मौत हो गई थी। वहीं ककनियां गांव के जयकांत मंडल की मौत 16 जनवरी को सड़क दुघर्टना में हो गई थी। जानकारी के अनुसार जयकांत सुंदरपहाड़ी प्रखंड में रोजगार सेवक था। जो बाइक से अपना घर लौट रहा था। जिसमें धमनाकुंडा के निकट सड़क दुघर्टना में मौत हो गई थी। विधायक श्री यादव ने मृतक लालदेव यादव एवं जयकांत मंडल की पत्नी अनिता देवी एवं नीलम देवी को पचास पचास हजार राशि का चेक दिया। इसके साथ ही थनदारी गांव में ठनका गिरने से उषा देवी एवं मानिकपुर गांव के शकुंती देवी के मौत हो जा...