रामगढ़, मई 20 -- गोला, निज प्रतिनिधि। रामगढ़ विधायक ममता देवी मंगलवार को रकुवा पंचायत के लिपिया जारा गांव में जन वितरण प्रणाली दुकान का निरीक्षण किया। जहां पर दर्जनों लाभुक राशन लेने के लिए मौजूद थे। दुकानदार कई लाभुकों के बीच राशन का वितरण किया गया था। विधायक के कहने पर लाभुकों के बीच आवंटित राशन को दोबारा तौला गया तो सभी लाभुकों का दो केजी चावल व एक केजी गेहूं कम पाया गया। जिससे विधायक ममता देवी काफी नाराज हो गई। विधायक ने मौके पर मौजूद बीडीयो सुधा वर्मा को पीडीएस के दुकानदार धनु लाल महतो पर कार्रवाई करने का निर्देश दिया। विधायक के निरीक्षण के दौरान लाभुकों ने उनसे शिकायत की थी उन्हें कम मात्रा में राशन दिया जा रहा है। जनता की आवाज़ सुनते हुए विधायक ने तुरंत डीलर को सख्त हिदायत दी कि सभी लाभुकों को सही मात्रा में राशन उपलब्ध कराया जाए। ...