पूर्णिया, सितम्बर 28 -- भवानीपुर, एक संवाददाता। शनिवार की शाम विधायक शंकर सिंह ने भवानीपुर प्रखंड मुख्यालय स्थित बलदेव उच्च विद्यालय क्रीड़ा मैदान में आयोजित समारोह में रूपौली विधानसभा क्षेत्र के दो दर्जन से ज्यादा सड़क एवं नाला निर्माण का शिलान्यास एवं दर्जन भर से ज्यादा सड़क का उद्घाटन किया। आयोजित समारोह में विधानसभा क्षेत्र के दर्जनों जनप्रतिनिधियों सहित सैकड़ों लोगों ने भाग लिया। समारोह के दौरान विधायक शंकर सिंह ने सभी आगत अतिथियों को माला पहनाकर एवं अंग वस्त्र से सम्मानित किया। जिप सदस्य प्रतिमा कुमारी उर्फ सुनीता सिंह ने पूर्व विधायक पर जमकर बरसते हुए कहा कि उनका सिर्फ एक ही काम है सोशल मीडया पर बने रहना और गलत आरोप लगाना। उसका जवाब आने वाले समय में जनता देगी। समारोह को संबोधित करते हुए विधायक ने कहा कि मैंने 14 महीने के कार्यकाल में ज...