कटिहार, जून 10 -- मनिहारी। विधायक मनोहर प्रसाद सिंह ने मनिहारी के कई जर्जर सड़क की मरम्मत को लेकर ग्रामीण कार्य विभाग के कार्यपालक अभियंता को पत्र लिखा है। उन्होंने कार्यपालक अभियंता को बताया है कि कई सड़के आवागमन लायक नही रह गई है। तत्काल इस सड़क की मरम्मती आवश्यक प्रतीत होता है। वर्षात के समय तो इन सड़कों पर वाहन तो बिल्कुल नही चल सकेगा। विधायक ने यह भी कहा है कि 26 मई 2025 को कई सड़क की मरम्मत को लेकर पत्र के माध्यम से ध्यान आकृष्ट कराया गया था। परंतु कोई सार्थक कार्रवाई नही की गई,जान पड़ता है। उन्होंने कार्यपालक को बताया कि मनसाही प्रखंड के हरिप्रसाद से मनिहारी प्रखंड के रघु चौक नबाबगंज तक जर्जर सड़क। मनिहारी प्रखंड के बौलिया पंचायत के बौलिया मदरसा से इमामबाड़ा तक की सड़क तथा मनसाही प्रखंड के मनसाही हाट से मरंगी चांदनी चौक तक की जर्जर...