कटिहार, मई 19 -- डंडखोरा, संवाद सूत्र कदवा विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत डंडखोरा प्रखंड में स्थानीय विधायक सह कांग्रेस विधायक दल के नेता डॉ शकील अहमद खान ने तीन सड़क तथा एक सामुदायिक भवन निर्माण का शिलान्यास किया। मुख्यमंत्री ग्रामीण पथ अनुरक्षण कार्यक्रम अंतर्गत 49.878 लाख रुपये की लागत से टिकैली पथ ,39 लाख रुपये की लागत से सकरी मुसहरी टोला जाने वाले पथ तथा 58.76 लाख रुपये की लागत से शिव मंदिर चॉक से पटहारा बंगाली टोला तक पथ का शिलान्यास किया । बिहार महादलित विकास मिशन अंतर्गत 24,22,416 रुपये की लागत से बारीटोला डंडखोरा में सामुदायिक भवन सह शेड निर्माण का भी शिलान्यास किया। झुनकी गांव में पूर्व मुखिया श्यामलाल ठाकुर एवं ग्रामीणों के साथ बैठक किया तथा आम लोगों की समस्याएं भी सुना। क्षेत्र भवन के दौरान थपकोल गांव पहुंचे मैट्रिक परीक्षा में जिला...