किशनगंज, मई 10 -- दिघलबैंक, एक संवाददाता। शुक्रवार को स्थानीय विधायक सउद आलम ने दिघलबैंक प्रखंड के ताराबारी पंचायत के कांटा गांव के पास बूढ़ी कनकई नदी पर चल रहे कटाव निरोधक कार्य का जायजा लिया। इस दौरान विधायक श्री आलम ने बूढ़ी कनकई नदी पर कांटा के पास चल रहे कटाव निरोधक कार्य का स्थलीय निरीक्षण करते हुए कार्य की गुणवत्ता और प्रगति का मुआयना किया। संवेदक को कई आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए। इस दौरान विधायक ने मानक के विपरीत लकड़ी के पिलरों को लगाने सहित कुछ अन्य मुद्दों को लेकर अपनी नाराजगी भी जाहिर की। इस दौरान उन्होंने संवेदक को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि कटाव निरोधक कार्य में किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। इस कार्य में लापरवाही से आने वाले बारिश में पास के उच्च माध्यमिक विद्यालय जड़झुल्ला सहित सैकड़ों लोगों का घर बूढ़ी कनकई न...