मुंगेर, जनवरी 28 -- टेटियाबंबर, एक संवाददाता। गणतंत्र दिवस के मोके पर रविवार को पुराने प्रखंड कार्यालय बंबर स्थित संविधान निर्माता डॉ भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा का अनावरण विधायक राजीव कुमार सिंह ने किया। अनावरण कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ भीमराव अंबेडकर स्मारक निर्माण संघर्ष समिति के अध्यक्ष भूदेव दास ने की। विधायक ने कहा कि बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर भारत के संविधान निर्माता के साथ दलित, पिछड़ों के हमेशा हितेषी रहे। समिति के अध्यक्ष भूदेव दास ने कहा कि संविधान निर्माता डॉ भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा प्रखंड क्षेत्र में किसी गांव में नहीं थी। हमलोगों ने पुराने प्रखंड कार्यालय के समीप स्थल का चयन कर जन सहयोग से प्रतिमा का निर्माण कराया। इस मौके पर जदयू प्रखंड अध्यक्ष संजय सिंह, पूर्व जिला परिषद सदस्य विनोद सिंह आदि मौजूद थे। इधर जगन्नाथ प्लस टू उच...