रामगढ़, अगस्त 12 -- गिद्दी, निज प्रतिनिधि। मांडू विधायक निर्मल महतो उर्फ तिवारी महतो ने सोमवार को डाड़ी पंचायत के डीएलएफ के समक्ष सड़क निर्माण कार्य का शिलान्यास किया। विधायक तिवारी महतो ने नारियल फोड़कर सड़क निर्माण कार्य का शिलान्यास किया। इसके बाद उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए उन्होंने क्षेत्र के विकास कार्य के लिए संकल्पित होने की बात कही। कहा डीएलएफ प्लांट से लेकर डोकाबेड़ा होते मुंडा टोंगरी तक सड़क निर्माण किया जाएगा। इस अवसर पर डाड़ी भाग दो के जिप सदस्य पिंकू देवी, मुखिया मुखिया लखनलाल महतो, भुनेश्वर महतो, बिनोद किस्कू, दिवाकर महतो, हीरा यादव, प्रकाश महतो, मिथुन महतो, राजू प्रजापति, मोहन महतो, अर्जुन महतो आदि उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...