विकासनगर, अक्टूबर 10 -- विधायक विकासनगर मुन्ना सिंह चौहान ने शुक्रवार को डाकपत्थर रोड का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने लोनिवि अधिकारियों को तत्काल सड़क पर पड़े गड्ढों को भरने के लिए पैचवर्क का कार्य करने के निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने सड़क के नवनिर्माण के लिए डीपीआर बनाने के निर्देश दिए। दअरसल, बारिश में डाकपत्थर रोड की हालत काफी खराब हो गई थी। सड़क पर पड़े गड्ढे दुर्घटनाओं को न्योता दे रहे थे। लगातार बारिश के कारण लोनिवि को भी गड्ढों को भरने में परेशानी आ रही थी। शुक्रवार को विधायक मुन्ना सिंह चौळान ने लोनिवि अधिकारियों के साथ रोड का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने तत्काल सड़क पर गड्ढों को भरने के लिए पैचवर्क का कार्य करने को कहा। उन्होंने कहा कि अस्थायी तौर पर गड्ढों को भरा जाए। इसके बाद सड़क के नवनिर्माण के लिए डीपीआर बनाया जाए। ब...