चतरा, नवम्बर 19 -- टंडवा, निज प्रतिनिधि। प्रखंड क्षेत्र के मिश्रौल बस्ती में नया ट्रांसफार्मर का उद्घाटन सिमरिया विधायक उज्जवल दास ने किया। बताया गया है कि पिछले दो महीने से मिश्रौल बस्ती का ट्रांसफार्मर खराब हो गया था ।जिसके बाद ग्रामीणों ने इसकी जानकारी पूर्व मुखिया प्रयाग राम को दिया ।जहां पूर्व मुखिया ने सिमरिया विधायक जानकारी दी ।इसके बाद विधायक ने विभाग के अधिकारियों से संपर्क कर गांव में नया ट्रांसफार्मर लगवाने का निर्देश दिया । इसके बाद गांव में नया ट्रांसफार्मर लगाया गया। वहीं विधायक ने कहा कि ट्रांसफार्मर लग जाने से ग्रामीणों को अब अंधेरे में रात बितानी नहीं पड़ेगी। उन्होंने कहा कि वे ग्रामीणों के हर सुख दु:ख का साथी बनना चाहते हैं। उनकी समस्याओं का समाधान कराना उनकी प्राथमिकताओं में से एक है। ग्रामीण किसी भी तरह की समस्या हो तो ...