चतरा, दिसम्बर 9 -- मयूरहंड, प्रतिनिधि। झारखंड में चल रहे सदन के माध्यम से सिमरिया विधायक कुमार उज्जवल दास ने एनटीपीसी और सीसीएल के कार्यशैली में सुधार लाने की मांग उठाया। कहा कि टंडवा क्षेत्र के लिए एक सशक्त और प्रभावी सड़क सुरक्षा नीति तुरंत लागू की जाय। प्रदूषण मानकों का पालन न करने वाले वाहनों पर कठोर कार्रवाई सुनिश्चित की जाए, और धूल एवं वायु प्रदूषण नियंत्रित करने के लिए वैक्यूम क्लीनर मशीनों की तत्काल व्यवस्था की जाए। कंपनियों की ढीली कार्यशैली और प्रशासनिक लापरवाही ने जनता को बुरी तरह त्रस्त कर दिया है। अब समय आ गया है कि इन कंपनियों को जवाबदेह बनाया जाए, क्योंकि क्षेत्र की जनता कोई प्रयोगशाला नहीं उनकी सुरक्षा और स्वास्थ्य सर्वोपरी है। सदन में विधायक द्वारा उठाए गए सवालों पर विधान सभा के लोगों ने धन्यवाद दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान...