रामगढ़, जुलाई 11 -- गोला, निज प्रतिनिधि। रामगढ़ विधायक ममता देवी व पुर्व प्रत्याशी बजरंग महतो ने शुक्रवार को झारखंड राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग के नवमनोनीत अध्यक्ष बरकट्ठा के पूर्व विधायक जानकी यादव व आयोग के सदस्य कांग्रेस नेता नरेश वर्मा को पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया। विधायक ने कहा कि यह नियुक्ति झारखंड में सामाजिक न्याय, समावेश व अधिकार आधारित राजनीति की दिशा में एक सार्थक कदम है। जानकी यादव लंबे समय से सामाजिक, राजनीतिक और ग्रामीण विकास के मुद्दों पर संघर्ष करते रहे हैं। विधायक रहते हुए उन्होंने हमेशा गरीब, वंचित, पिछड़े वर्गों और ग्रामीण जनता की आवाज को मजबूती से उठाया। उनके व्यक्तित्व में स्पष्टता, दृढ़ता और समाज के प्रति प्रतिबद्धता की झलक मिलती है। कांग्रेस नेता नरेश वर्मा भी दशकों से सामाजिक चेतना और संगठनात्मक मजबूती के क्षेत्र में...