जमशेदपुर, जुलाई 9 -- विधायक पूर्णिमा साहू ने टाटा स्टील यूआईएसएल (पूर्व में जुस्को) के महाप्रबंधक आरके सिंह से मंगलवार को अपने एग्रिको स्थित अपने आवासीय कार्यालय में मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने कई गंभीर जनसमस्याओं को उठाया और समाधान की मांग की। उन्होंने आरोप लगाया कि कंपनी द्वारा टाटा लीज क्षेत्र के नागरिकों को मूलभूत नागरिक सुविधाएं एवं जरूरी सेवाओं को उपलब्ध कराने में अनदेखी हो रही है। अधिकांश हिस्सों में सड़कों और नालों की नियमित सफाई नहीं हो रही। बरसात के मौसम में जलजमाव और दुर्गंध की समस्या हो रही है। खेल के मैदान और खाली स्थानों की घास कटाई लंबे समय से बंद है। अधिकांश कम्युनिटी सेंटरों की स्थिति जर्जर है। उनका शीघ्र जीर्णोद्धार किया जाए, साथ ही बाउंड्री वॉल, गेट और हाई मास्ट लाइट की भी उचित व्यवस्था की जाए। वेस्ट वाटर मैनेजमेंट की...