बुलंदशहर, सितम्बर 28 -- ककोड़। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वदेशी विजन को जन-जन तक पहुंचाने के उद्देश्य से शनिवार को विधायक लक्ष्मीराज सिंह ने बाजार में भ्रमण कर जीएसटी बचत उत्सव अभियान के तहत व्यापारी संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया। इस दौरान पार्टी कार्यकर्ताओं ने बूथ संख्या 376 में व्यापारियों से संवाद स्थापित किया और उन्हें स्वदेशी उत्पादों को अपनाने के लिए प्रेरित किया।कार्यक्रम के दौरान कार्यकर्ताओं ने व्यापारियों को प्रधानमंत्री मोदी के आत्मनिर्भर भारत व स्वदेशी की जानकारी दी। विजन से संबंधित पत्रक बांटे गए। इस मौके पर नगर पंचायत चेयरमैन मोहित सिंघल, मंडल अध्यक्ष ललित भाटी, पूर्व मंडल अध्यक्ष सुभाष भाटी, मंडल महामंत्री पीतांबर प्रजापति समेत बड़ी तादाद में व्यापारी मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्वि...