रुद्रपुर, अगस्त 9 -- खटीमा। जिला योजना से खटीमा विधानसभा में विभिन्न रोड स्वीकृत हुई है। विधायक भुवन कापड़ी ने बताया कि वार्ड आठ लोहियाहेड रोड स्वास्तिक अस्पताल के सामने फाटक से मनोज गुप्ता के घर तक 250 मीटर खड़ंजा निर्माण, बग्गा 54 में जोशी के घर से पंकज धामी के घर तक 500 खड़ंजा, खोलिया के घर से कतार प्रसाद के घर तक 500 मीटर खड़ंजा, ग्राम सभा हल्दी में घेरा मार्ग पर गुरु तेगबहादुर प्रवेश द्वार, ग्रामसभा गौहर पटिया में देवेंद्र सिंह खड़ायत के घर की ओर टाइल्स मार्ग, वार्ड 12 नहर पट्टी नोगावाथग्गू रोड से ममता जोशी के घर तक टायल्स मार्ग, बिगरा बाग में मुख्य मार्ग से बलवंत मेहरा के घर से होते हुए कापड़ी के घर तक टाइल्स मार्ग स्वीकृत हुआ है। क्षेत्र के विकास के लिए यह अहम निर्माण जल्द शुरू होंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्...