गाज़ियाबाद, जुलाई 3 -- लोनी। अंकुर विहार थाना क्षेत्र की डीएलएफ कालोनी में गुरुवार को विधायक ने 80 लाख रुपये की लागत से जिंदल रोड के सीसी निर्माण कार्य का शुभारंभ किया। मार्ग का निर्माण कार्य शुरु होने पर लोगों में हर्ष का माहौल है। वार्ड सभासद राम निवासी त्रिपाठी ने बताया कि क्षेत्र में पानी की निकासी के लिए जिंदल रोड पर सीवर लाइन बिछाने का कार्य किया जा रहा था। रोड के खोदे जाने से लोगों को आवाजाही में परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। लोगों ने विधायक व सीडीओ से समस्या से निजात दिलाने की मांग की थी। विधायक ने गुरुवार को करीब 80 लाख रुपये की लागत से बनाए जाने वाले सीसी रोड के निर्माण कार्य का शुभारंभ किया। इस अवसर पर विधायक नंद किशोर गुर्जर ने कहा कि मार्ग के बनने से लोगों को लंबे समय से जलभराव और जर्जर मार्ग की समस्या से मुक्ति मिलेगी। मा...