रामगढ़, जून 6 -- गोला, निज प्रतिनिधि। रामगढ़ विधायक ममता देवी ने अपने विधानसभा वासियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए एक महत्वपूर्ण कदम उठाया। उन्होंने भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण को एक पत्र लिखकर गोला से कोठार तक राष्ट्रीय राजमार्ग-23 की जर्जर हालत को दर्शाते हुए तत्काल मरम्मत कराने की मांग की है। पत्र में उल्लेख है कि यह मार्ग रामगढ़ विधानसभा क्षेत्र का अत्यंत व्यस्त और महत्वपूर्ण संपर्क मार्ग है। इस मार्ग पर प्रतिदिन हजारों लोगों का आवागमन होता है। सड़क पर बड़े-बड़े गड्ढे, उबड़-खाबड़ सतह और जलजमाव की स्थिति से न केवल राहगीरों को कठिनाई हो रही है, बल्कि दुर्घटनाओं की आशंका भी लगातार बनी हुई है। विशेषकर बरसात के मौसम में यह मार्ग और भी खतरनाक बन जाता है। सड़क की यह दुर्दशा न केवल प्रशासनिक लापरवाही को दर्शाती है, बल्कि यह जनता ...