बुलंदशहर, जनवरी 3 -- विधायक मीनाक्षी सिंह ने बताया कि शुक्रवार की देर रात नगर के रोडवेज बस स्टैंड, जेवर अड्डा चौराहा, जंक्शन रोड, रेलवे स्टेशन, नेहरूपुर चुंगी, कुष्ठ आश्रम और ग्रामीण क्षेत्र में ठंड से ठिठुर रहे लोगों को कंबल वितरित किए। उन्होंने बताया कि उनकी पहली प्राथमिकता है कि मेरी विधानसभा क्षेत्र में कोई भी व्यक्ति ठंड में ना रहे। इसके बाद कुष्ठ आश्रम में पहुंचकर विधायक ने कंबल वितरण के बाद उनके मकानों का निरीक्षण किया जो काफी जर्जर हालत में हैं । उन्होंने कहा कि मकानों को पुनः बनवाए जाने की अत्यंत आवश्यकता है। विधायक ने संज्ञान लेते हुए कहा कि कुष्ठ आश्रम निवासियों को जल्दी ही नये पक्के मकान उपलब्ध कराए जाएंगे। बब्बू प्रधान, केशव शर्मा, गौरव शर्मा, के के शर्मा, ऋषभ पंडित, रविंद्र सैनी, हरजीत सिंह टीटू, नरेश सोलंकी, नरेश नगला, उर्व...