कौशाम्बी, जुलाई 5 -- कसेंदा, हिन्दुस्तान संवाद। चायल विधायक पूजा पाल ने शनिवार को विधानसभा क्षेत्र के निजामपुर पुरैनी व मीरापुर गांव में चौपाल लगाकर जन सुनवाई की। इस दौरान ग्रामीणों ने जल निकासी की व्यवस्था नहीं होने की जानकारी दी। बताया कि सफाई कर्मचारी नियमित तरीके से नहीं आता है। इसकी वजह से चहुंओर गंदगी का अंबार लगा हुआ है। वृद्धा पेंशन, विधवा पेंशन,आवास जैसी योजनाओं में गड़बड़ी की शिकायत भी विधायक से की गई। यह भी बताया गया कि हर घर नल योजना के तहत गांवों में खोदी गई सड़कें दुरुस्त नहीं कराई गई हैं। विधायक ने संबंधित अधिकारियों को समस्याओं के समाधान का निर्देश दिया। कहा कि मनमानी करने वाले विभागाध्यक्षों के खिलाफ शासन को रिपोर्ट भेज दी जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...