सहारनपुर, जुलाई 29 -- नानौता क्षेत्रीय विधायक चौधरी कीरत सिंह ने नानौता सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर में प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि केंद्र का उद्घाटन किया। मंगलवार को प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि केंद्र के उद्घाटन कार्यक्रम में बोलते हुए गंगोह विधायक चौधरी कीरत सिंह ने कहा कि दवाइयों के आसमान छूते दामों से आम आदमी को राहत दिलाने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की पहल पर सरकार द्वारा जगह जगह पर जन औषधि केंद्र खोले जा रहे हैं। इन केंद्रों पर सभी प्रकार की दवाइयों को बाज़ार से 60 प्रतिशत कम दामों पर उपलब्ध कराया जा रह हैं। इस योजना का लक्ष्य गरीब और आम आदमी को सस्ती स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराना है। अब सीएचसी पर इलाज के लिए आये मरीजों को बाहर से महंगी दवाइयां नही लानी पड़ेगी। सीएचसी पर ना मिल सकने वाली दवाईयां अस्पताल परिसर में ही जन औषध...