बलरामपुर, जुलाई 19 -- बलरामपुर, संवाददाता। जिला महिला अस्पताल में प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र का उद्घाटन सदर विधायक पल्टूराम ने किया। महिला अस्पताल में जन औषधि केंद्र खुलने से मरीजों को सस्ते दामों पर दवाएं मिल सकेंगी। सदर विधायक ने कहा कि मरीजों को सस्ती दवाएं उपलब्ध कराने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जन औषधि केंद्र खोलने की शुरूआत की है। जिले में सभी जिला अस्पताल व सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर जन औषधि केंद्र की व्यवस्था की गई है, ताकि मरीजों को कम दाम पर दवाएं आसानी से मिल सकें। मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ सुमन दत्त गौतम ने केंद्र संचालक को निर्देश दिया कि यहां पर उपलब्ध सभी दवाओं की सूची बाहर लगा दें। इसके अलावा दवाओं की सूची चिकित्सकों को भी उपलब्ध करा दें, ताकि चिकित्सक वही दवाएं मरीजों को लिखें। जन औषधि केंद्र संचालक संस्था ...