मधुबनी, फरवरी 18 -- हरलाखी, एक संवाददाता। विधायक सुधांशु शेखर ने मंगलवार को क्षेत्र भ्रमण के दौरान हरलाखी प्रखंड के दो अलग अलग गांव में जनसंपर्क किया। जहां बिटुहर महादलित टोल व मधुबनी टोल स्थित मस्जिद परिसर शामिल है। विधायक ने सबसे पहले बिटुहर महादलित टोल में लोगों से उनकी समस्या सुनी। जहां करीब 25 परिवार भारत माला सड़क से प्रभावित होकर भूमिहीन हो चुके हैं। विधायक ने उनकी सभी समस्यायों का शीघ्र निदान करने का आश्वासन दिया। कार्यक्रम की अध्यक्षता राम करण सदा व संचालन राम सागर सदा ने की। वहीं मधुबनी टोल के कार्यक्रम की अध्यक्षता मो. नसीर व संचालन ताहिर हुसैन ने की। यहां के लोगों ने गांव के कब्रिस्तान की घेराबंदी करने सहित कई मांगें की। विधायक ने सभी मांगों को पूर्ण करने का आश्वासन दिया। कहा कि हमारा 10 साल का कार्यकाल सौहार्दपूर्ण और शांतिपूर...