सिद्धार्थ, जनवरी 12 -- खेसरहा, हिन्दुस्तान संवाद। क्षेत्र के बनकटा सुपौली गांव में स्थित लक्ष्मी कैंब्रिज स्कूल में अर्ध वार्षिक परीक्षा संपन्न होने के बाद रविवार को विधायक जय प्रताप सिंह ने छात्र-छात्राओं को सम्मानित कर उनका हौसला बढ़ाया। रविवार को परीक्षा का परिणाम घोषित किया गया। इसमें कक्षा में सर्वश्रेष्ठ स्थान पाने वाले सभी छात्र-छात्राओं को विधायक जयप्रताप सिंह ने मेडल, सर्टिफिकेट और उपहार देकर हौसला बढ़ाया। विधायक ने कहा कि आज के छात्र ही कल देश का भविष्य हैं। प्रबंधक कौशल किशोर मिश्र ने भी बच्चों को और कड़ी मेहनत करने के लिए कहा। इस अवसर राम कुमार कुंवर, दिलीप चतुर्वेदी, चंदप्रकाश सिंह, आशुतोष, वेदप्रकाश पाण्डेय, विजयकांत आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...