हल्द्वानी, अक्टूबर 6 -- लालकुआं। क्षेत्रीय विधायक डॉ. मोहन बिष्ट ने बिंदुखत्ता क्षेत्र की तीन दर्जन से अधिक निर्धन छात्राओं को उनकी कक्षाओं से संबंधित पाठ्य पुस्तकों की संपूर्ण किट वितरित की। इस दौरान उन्होंने जरूरतमंदों की हरसंभव मदद करने का भरोसा दिलाते हुए कहा कि बिंदुखत्ता हर हाल में राजस्व गांव बनेगा। यह कार्यक्रम बिंदुखत्ता निवासी सोनू पांडे ने इंद्रानगर स्थित मां भगवती मंदिर परिसर में आयोजित किया। कार्यक्रम में उनकी धर्मपत्नी चंद्रिका बिष्ट, विजय जोशी, भूपेंद्र मेहरा, राजेंद्र पांडे, मनोज पांडे, रमेश कुन्याल, नवीन शास्त्री, बाली सती, दीपक नेगी, कमल मिश्रा, चंद्र सिंह दानू, भरत नेगी, पप्पू कोश्यारी, चामू राणा, हरीश रजवार, कमल भट्ट, सचिन बिष्ट आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...