बिहारशरीफ, अप्रैल 23 -- विधायक ने छाछुबिगहा-कटौना सड़क का किया शिलान्यास 3.32 करोड़ से बनेगी सड़क, कई गांवों का आवागमन होगा आसान फोटो : अस्थावां एमएलए : कतरीसराय प्रखंड की छाछुबिगहा-कटौना सड़क का बुधवार को शिलान्यास करते अस्थावां विधायक डॉ. जितेन्द्र कुमार व अन्य। अस्थावां, निज संवाददाता। विधायक डॉ. जितेन्द्र कुमार ने बुधवार को कतरीसराय प्रखंड की छाछु बिगहा, कटौना, लोहराजपुर-नकटीसराय लाइफलाइन सड़क का शिलान्यास किया। उन्होंने बताया कि तीन करोड़ 32 लाख की लागत से सड़क का निर्माण कराया जाएगा। यह सड़क छाछु बिगहा, कटौना, लोहराजपुर, नकटीसराय के लोगों के लिए लाइफलाइन साबित होगी। यह सड़क एसएच-72 से नवादा जिले के वारिसलीगंज प्रखंड की कुटरी पंचायत के गांवों को जोड़ती है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के मार्गदर्शन में सभी समाज के लोगों का...