गुड़गांव, अप्रैल 6 -- सोहना। सोहना विधायक तेजपाल तवंर ने रामनवमी और पार्टी के स्थापना दिवस के अवसर पर खंड की छह ग्राम पंचायतों में विकास कार्यों का उद्घाटन व शिलान्यास किया। इन विकासकारी योजनाओं पर सरकार द्वारा ग्राम पंचायतों में 2 करोड़ 11 लाख रुपये का बजट पारित किया है। रविवार को सोहना विधायक तेजपाल तवंर ने खंड की 6 ग्राम पंचायतों में विकास कार्य पूरे होने और नए विकास कार्यों का शिलान्यास किया। इस अवसर पर उनके साथ पार्टी के वरिष्ठ नेता हरबीर अधाना, गौरव चुग, नरेंद्र दायमा और सोहना एसडीएम संजीव सिंगला समेत अन्य प्रशासनिक अधिकारी मौजूद थे। विधायक ने विकास कार्यों के उद्घाटन व शिलान्यास के अवसर पर अपने संबोधन में ग्रामीणों को आश्वासन देते हुए कहा कि विकास कार्यों में भाजपा न कभी कमी आने दी ह और न ही आने दी जाएगी। गांव का विकास भी शहरों की त...