लातेहार, दिसम्बर 7 -- बरवाडीह, प्रतिनिधि। स्थानीय विधायक रामचन्द्र सिंह ने रविवार को चमरडीहा- लंका - मंगरा सड़क निर्माण के लिए भूमि पूजन किया। गांव के गांउआ और ग्राम प्रधान ने भूमि पूजन कराया। विधायक सहित बीडीओ रेशमा रेखा मिंज,एसडीपीओ भरत राम और अन्य लोगो ने भूमि पूजन स्थल पर नारियल फोड़ा। लगभग छह करोड़ रुपये की लागत से करीब छह किलोमीटर सड़क का निर्माण किया जाना है। कार्य स्थल पर अब तक योजना बोर्ड नहीं लगाए जाने के कारण ग्रामीणों को यह पता नहीं चल पा रहा है कि वास्तव में किस विभाग से कितनी प्राक्कलित राशि से इस सड़क का निर्माण किया जाना है। इसे लेकर ग्रामीणों में असमंजस की स्थिति भी बनी हुई है। ग्रामीण यह भी कहते सुने गए कि सड़क में पूर्व में ही कार्य आरम्भ हो गया है। सड़क को कई जगह समतलीकरण ,सफाई कर मेटल भी उस पर बिछाए गए हैं। इसके बाद सड़क निर्...