गोपालगंज, जनवरी 29 -- फुलवरिया। एक संवाददाता राजद विधायक राजेश कुमार सिंह कुशवाहा ने बुधवार को अपने मद से निर्मित छठ घाट व ग्रामीण सड़क का उद्घाटन किया। इस दौरान विधायक ने कहा कि छठ घाट व सड़क का निर्माण होने से ग्रामीण इलाके के लोगों को सुविधा मिलेगी। मनोज कुमार सिंह ने बताया कि रामपुर कला टोला राजभर गांव स्थित झरही नदी के तट पर छठ घाट व रामपुर कला टोला सुखनर गांव में ग्रामीण सड़क का पीसीसी निर्माण कार्य,डूमर गांव में ग्रामीण सड़क का पीसीसी निर्माण कार्य व दिवान परसा टोला गपहीं गांव में ग्रामीण सड़क का पीसीसी निर्माण कार्य कराया गया है। मौके पर किशोरी शरण मिश्र उर्फ राजन मिश्र, धनंजय राय, पैक्स अध्यक्ष राजेश कुमार मिश्र उर्फ बबलू मिश्र, परशुराम गुप्ता, शिक्षक अरुण कुमार सिंह,बुलेट यादव, गोल्डेन मिश्र, पूर्व सरपंच रामायण सिंह, सुबोध कुमार...