विकासनगर, जून 18 -- वन विश्राम भवन त्यूणी में चकराता विधायक प्रीतम सिंह ने खत बाबर और देवघार के कार्यकर्ताओं के साथ चौपाल लगाकर लोगों की समस्याएं सुनी। अधिकांश समस्याओं के निस्तारण के लिए लिए मौके पर अधिकारियों को निर्देश दिए। विधायक ने ग्रामीणों कार्यकताओं को आश्वस्त किया कि उनकी हर समस्या का समाधान होगा। उन्होंने कहा कि कार्यकर्ता एकजुट होकर रहें। अगर किसी के साथ सरकारी कर्मचारी, पुलिस प्रशासन उत्पीड़न करता है तो उसका विरोध करें। विधायक ने कार्यकर्ताओं और जनता की समस्या को गम्भीरता से लेते हुए अधिकारियों को मौके पर ही निरस्तारण के निर्देश दिए। इस मौके पर ब्लॉक अध्यक्ष लायक राम शर्मा, पूर्व ब्लॉक प्रमुख राजपाल सिंह, बलबीर चौहान, रमेश चौहान, नरेंद्र नौटियाल, जगजीत सिंह, देवेश राणा आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस ...