संतकबीरनगर, जुलाई 16 -- सिद्धार्थनगर। शोहरतगढ़ के बंदुवारी गांव में आयोजित चौपाल में विधायक विनय वर्मा से समस्याओं को सुना और उसके निदान का भरोसा दिया। सत्येन्द्र पाण्डेय ने बिजली की समस्या को दूर करने के लिए कठेला में नए पावर हाउस की स्थापना की मांग की। रामसागर चौबे ने बंदुवारी में नहर पर पुल बनवाने की मांग की। गांव में लगे हाईवोल्टेज तार को हटवाने की मांग भी की। विधायक विनय वर्मा ने कहा कि शोहरतगढ़ विधानसभा क्षेत्र की समस्याओं के समाधान के लिए वह हमेशा प्रयासरत रहते हैं। क्षेत्र में स्वास्थ्य, शक्षिा, सड़क, पेयजल, प्रकाश जैसी बुनियादी सुविधाएं सभी क्षेत्रवासियों को मिले यही कोशिश की जाती है। उन्होंने कहा कि केन्द्र व प्रदेश सरकार द्वारा संचालित लोककल्याण कारी योजनाओं का लाभ सभी को बिना किसी भेदभाव का मिल रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्व...