महाराजगंज, जुलाई 23 -- महराजगंज, वरिष्ठ संवाददाता। सदर विधायक जयमंगल कन्नौजिया ने घुघली मंडल के बांसपार नूतन, लक्ष्मीपुर, अमवा, भैंसी, गंगराई, परसिया में चौपाल लगाकर ग्रामीणों से संवाद किया। उन्होंने केंद्र व प्रदेश सरकार की जनकल्याणकारी नीतियों और विकास कार्यों की विस्तार से चर्चा की। कहा कि आज उत्तर प्रदेश विकास की राह पर तीव्र गति से दौड़ रहा है और इसका श्रेय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तथा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की दूरदर्शी नेतृत्व को जाता है। विधायक ने बताया कि गांव-गांव तक सड़कों का जाल बिछ रहा है। हर घर को बिजली और पानी की सुविधा दी जा रही है। किसानों के हित में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के अंतर्गत आर्थिक सहायता दी जा रही है, जिससे किसान सशक्त हो रहे हैं। उन्होंने यह भी कहा कि महिलाओं के लिए उज्ज्वला योजना, शौचालय निर्...