सीतापुर, जनवरी 24 -- महमूदाबाद, संवाददाता। उत्तर प्रदेश में जब से योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व वाली सरकार बनी है पूरे देश में सुविधाओं का समुचित विकास हो रहा है। अयोध्या-काशी जो कभी वीरान थे वह आज भाजपा की सरकार में सबसे विकसित क्षेत्र बनते जा रहे हैं। सरकार शहरों के साथ-साथ ग्रामीण क्षेत्रों में भी समुचित विकास पर पूरा ध्यान दे रही है। आज सरकार के पास बजट की कोई कमी नहीं है। यह बातें क्षेत्रीय विधायक आशा मौर्या ने चांदपुर में 27 करोड़ 36 लाख रूपये की लागत से दो सड़कों का शिलान्यास करते हुए कही। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए उन्होने कहा कि चांदपुर से इटिया मार्ग की मांग वर्षों पुरानी थी। यहां के पूर्ववर्ती लोगो ने कभी इस क्षेत्र के विकास पर ध्यान नहीं दिया। योगी सरकार ने इस क्षेत्र की जरूरत को समझा और सड़कों का जाल बिछना शुरू हो गया। गोडैचा सद...