सिमडेगा, नवम्बर 7 -- सिमडेगा, प्रतिनिधि। विधायक सह जिलाध्यक्ष भूषण बाड़ा ने शुक्रवार को घाटशीला विस क्षेत्र में महागठबंधन समर्थित झामुमो प्रत्याशी सोमेश चंद्र सोरेन के समर्थन में चुनाव प्रसार किया। इस दौरान विधायक ने डोर टू डोर जाकर जनता की समस्या भी सुनी एवं विश्वास दिलाया कि महागठबंधन सरकार ही सभी समस्याओं का समाधान करा सकती है। विधायक ने सभा की शुरुआत जय झारखंड और जय आदिवासी-मूलवासी जनता के नारों के साथ की। उन्होंने घाटशीला की पवित्र धरती का स्मरण करते हुए कहा कि यह धरती शहादत, संघर्ष और संस्कृति की भूमि रही है। उन्होंने अपने प्रिय साथी दिवंगत रामदास सोरेन को नमन करते हुए कहा कि उनके अधूरे सपनों को पूरा करना अब सभी की जिम्मेदारी है। भूषण बाड़ा ने महागठबंधन की सरकार के कार्यों का विस्तृत उल्लेख किया। उन्होंने भाजपा पर आरोप लगाते हुए कहा...