काशीपुर, दिसम्बर 1 -- काशीपुर। ग्राम धनोरी पट्टी में सोमवार को विधायक त्रिलोक सिंह चीमा ने जन संवाद कार्यक्रम आयोजित किया। जिसमें ग्रामीणों ने अपनी समस्याएं रखीं। विधायक ने कहा कि यह अत्यंत सुखद अनुभव रहा कि मुझे गांव के सभी बुजुर्गों, माताओं, बहनों और युवा साथियों से सीधा संवाद करने का अवसर मिला। आप सभी ने जिस आत्मीयता से मेरा स्वागत किया और क्षेत्र के विकास तथा जनकल्याण से जुड़े विभिन्न विषयों पर अपने महत्वपूर्ण विचार और सुझाव साझा किए, उसके लिए में हृदय से आभार व्यक्त करता हूं। यहां ब्लॉक प्रमुख चंद्रप्रभा, ग्राम प्रधान रवि सिंह, पूर्व विधायक हरभजन सिंह चीमा, गुरबख्श बग्गा, कमलेश कुमार, प्रदीप राजपूत, मुकेश राजपूत, देशराज आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...