पाकुड़, अगस्त 16 -- पाकुड़िया। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर जिला मुख्यालय में ध्वजारोहण कर वापसी के क्रम में सरकार के ग्रामीण विकास मंत्री दीपिका पांडे सिंह महेशपुर विधायक प्रो. स्टीफन मरांडी के मोगलाबांध स्थित निवास पहुंची और विधायक प्रो. स्टीफन मरांडी से आत्मीय मुलाकात की। इस अवसर पर विधायक प्रो. स्टीफन मरांडी, वरिष्ठ झामुमो नेत्री पिंकी उपासना मरांडी सहित झामुमो कार्यकर्ताओं ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया। इस अवसर पर क्षेत्र के विकास, बुनियादी ढांचे और ग्रामीण उत्थान को लेकर महत्वपूर्ण चर्चा हुई। मौके पर जिला उपाध्यक्ष सह केंद्रीय समिति सदस्य हरिवंश चौबे, प्रखंड अध्यक्ष मोतीलाल हांसदा, मोहनलाल टुडू, प्रखंड उपाध्यक्ष अशोक भगत, राजू चौबे, अब्दुल बनीज, छोटू भगत, मुशर्रफ हुसैन, तोहिदुल शेख, कांग्रेस नेता देवीलाल मुर्मू, इस्लाम अंसारी, कमाल अ...