पाकुड़, दिसम्बर 1 -- पाकुड़ विधायक निसात आलम ने सदर प्रखंड अंतर्गत चेंगाडांगा, सितापहाड़ी, उदयनारायणपुर पंचायत के विक्रमपुर आदि गांवों का दौरा कर ग्रामीणों से सीधा संवाद किया और उनकी समस्याओं से अवगत हुईं। इस दौरान ग्रामीणों ने विधायक के समक्ष स्वास्थ्य सेवाएं, बिजली, पेयजल, सड़क, म्यूटेशन, चापाकल, नाली-निकासी समेत कई मूलभूत समस्याएं रखी। महिलाओं ने विशेष रूप से मुख्यमंत्री मंइयां सम्मान योजना के तहत ऑनलाइन आवेदन करने के बावजूद राशि नहीं मिलने, राशन कार्ड में परिवार के सदस्यों का नाम जोड़ने सहित अन्य जनकल्याणकारी योजनाओं से संबंधित समस्याओं से विधायक को अवगत कराया। ग्रामीणों की समस्याएं सुनने के बाद विधायक ने ग्रामीणों को भरोसा दिलाते हुए कहा कि आपकी हर समस्या मेरी प्राथमिकता है। संबंधित विभाग के पदाधिकारियों से बात कर समाधान के लिए हर संभ...