सिमडेगा, नवम्बर 22 -- जलडेगा, पाकरटांड़ प्रतिनिधि। सेवा का अधिकार सप्ताह कार्यक्रम के तहत जलडेगा प्रखण्ड के कोनमेरला एवं ओड़गा में एवं पाकरटांड़ प्रखंड के पाकरटांड पंचायत भवन में विशेष शिविर लगाया गया। जलडेगा के ओड़गा एवं कोनमेरला में मुख्य अतिथि के रुप में विधायक नमन विक्सल कोंगाड़ी और पाकरटांड़ में जिप सदस्य सह कांग्रेस महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष जोसिमा खाखा उपस्थित थी। शिविर में विधायक विक्सल कोंगाड़ी ने ग्रामीणों के बीच कई योजनाओं से संबंधित परिसंपति का वितरण किया। इस दौरान दस ग्रामीणों को कंबल भी दिया गया। विधायक ने कहा कि लोगों की समस्याओं को दुर करने के लिए सरकार लगातार प्रयासरत है। उन्होने कहा कि सेवा का अधिकार सप्ताह के तहत आन स्पॉट समस्याओं को समाधान कर ग्रामीणों को सुविधा देने का प्रयास किया जा रहा है साथ ही साथ प्रशासनिक तंत्र को...