मुंगेर, मार्च 17 -- टेटियाबंबर, एक संवाददाता। गंगटा थानाक्षेत्र के बड़ी मंझगांय बिंद टोला का क्षेत्रीय विधायक राजीव कुमार सिंह ने रविवार को दौरा कर ग्रामीणों की समस्या सुनी और जल्द निदान करने का भरोसा दिया। विधायक ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार का चौमुखी विकास हो रहा। शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क, बिजली व्यवस्था बेहतर हुई है। उन्होंने पंचायत सरकार भवन के लिए चिन्हित भूमि समेत नाली- गली पक्की कारण योजना का भी स्थल देखा। बुजुर्गों को आयुष्मान भारत कार्ड बनवाने के लिए प्रेरित किया। मौके पर मुखिया प्रतिनिधि विभाष यादव, विधायक प्रतिनिधि नरेश बिंद, सुजीत कुमार मुन्ना, शशि सौरभ, शंभू शरण बिंद, संजय पटेल, रंजीत बिंद आदि मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...