हजारीबाग, मार्च 1 -- बरही, प्रतिनिधि। बरही के गौरियाकरमा पंचायत के ग्राम गौरिया में सरकारी भूमि पर अतिक्रमण को लेकर विधायक ने सदन में मामला उठाया। सरकार की ओर से इसके जवाब में अतिक्रमण की बात स्वीकारी गई और अतिक्रमण मुक्त करने की कि जा रही कार्रवाई से अवगत कराया गया। सरकार की ओर से अतिक्रमण के सवाल पर बताया गया कि ग्राम गौरिया के खाता नंबर 1 प्लाट नंबर 2900 गैरमजुरुआ खास खाते की भूमि है। 30/40 वर्षों से ग्रामीणों की बसावट है। 60/70 की संख्या में कच्चे पक्के घर, कुंआ, खेत है। कुछ रैयतों के पास राजा कामाख्या नारायण सिंह द्वारा प्रदत हुक्मनामा और आफलाइन रसीद है। सरकार की ओर से बताया गया कि डीसी हजारीबाग ने पत्रांक 452/ दिनांक 24-2-2025 के द्वारा बताया है कि अतिक्रमण मुक्त कराने के लिए जेपीएलई एक्ट के तहत नियमानुसार विधिसम्मत कार्रवाई की जा र...