बागेश्वर, दिसम्बर 5 -- कपकोट-गुलेर मोटर मार्ग पर इन दिनों डामरीकरण का काम चल रहा है। कार्य को लेकर गत दिनों ग्रामीणों ने सवाल उठाए थे। इसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर भी डाला था। तब विधायक ने मामले का संज्ञान लिया। शुक्रवार को वह जांच के लिए मौके पर पहुंचे। उन्होंने कार्य की जांच की। कार्यदायी संस्था को उच्च गुणवत्ता के साथ कार्य करने के निर्देश दिए। विधायक ने बताया कि मार्ग पर डामरीकरण का कार्य सही ढंग से हो रहा है। उन्होंने बताया कि गत दिनों उनके पास ग्रामीणों ने शिकायत की थी। इसी शिकायत के आधार पर वह यहां पहुंचे हैं। उन्होंने कहा कि निर्माण कार्य व डामरीकरण के कार्य में लापरवाही सहन नहीं होगी। यदि कहीं भी शिकायत मिलेगी तो मामले की जांच होगी। यदि मानकानुसार काम नहीं होगा तो भुगतान नहीं किया जाएगा। मोटर मार्ग में चल रहे निर्माण कार्यों, डा...