आरा, जुलाई 12 -- तरारी । सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत तरारी विधायक विशाल प्रशांत उर्फ सुशील पाण्डेय ने शनिवार को पनवारी पंचायत के सभी गांवों का दौरा किया। भाजपा विधायक ने पनवारी, बसरा, पनवारी मठिया और नोनाडिह गांव में ग्रामीणों के घर-घर जाकर उनकी समस्याएं सुनी। साथ ही समाधान के लिए ऑन द स्पॉट सकारात्मक प्रयास किया। लोगों ने सड़क , बिजली , पानी , राशन , आवास, स्वास्थ्य सेवाएं , पेंशन और शिक्षा से जुड़ी समस्याएं रखीं । कार्यक्रम के दौरान आसपास के सैकड़ों ग्रामीण पहुंचे। विधायक ने मौके पर मौजूद अधिकारियों को निर्देश दिए कि समस्याओं का प्राथमिकता से समाधान किया जाए। सरकार की ओर से संचालित महत्वाकांक्षी योजनाओं के प्रति लोगों को बिंदुवार जानकारी दी गई। लाभान्वित होने के लिए तौरतरीके भी बताये गये और हरसंभव मदद की भरोसा दी गई। उन्होंने कहा ...