हजारीबाग, जुलाई 21 -- हजारीबाग। सदर विधायक प्रदीप प्रसाद ने रविवार को इस अभियान के तहत मटवारी गांधी मैदान में सैकड़ों नागरिकों के बीच फलदार पौधों का वितरण किया। कार्यक्रम में आम, अमरूद, कटहल, आंवला समेत विभिन्न प्रकार के पौधों का वितरण किया गया। पौधों को प्राप्त करते हुए नागरिकों ने संकल्प लिया की वे इन पौधों को अपने बच्चों की तरह पालेंगे और उनकी उचित देखभाल कर हजारीबाग की हरियाली को संरक्षित करेंगे। इस अवसर पर विधायक ने कहा कि हरियाली ही जीवन का आधार है। पौधा लगाना केवल एक कर्म नहीं बल्कि आने वाली पीढ़ियों के लिए एक अमूल्य धरोहर छोड़ने का प्रयास है। उन्होंने कहा की हजारीबाग की हरियाली और पर्यावरण को संरक्षित रखना हम सभी की सामूहिक जिम्मेदारी है। यह अभियान केवल पौधा लगाने तक सीमित नहीं है, बल्कि उसकी देखभाल कर हरियाली बनाए रखना हमारा कर्त...