पीलीभीत, जुलाई 6 -- पूरनपुर, संवाददाता। एक पेड़ समाज के नाम, एक हरित पहल, बेहतर कल की ओर उदेश्य को लेकर नेकी की दीवार की ओर से पौधारोपण किया गया। विधायक बाबूराम पासवान ने गन्ना कृषक महाविद्यालय व डीएम ज्ञानेंद्र सिंह ने तहसील परिसर में पौधा रोपा। सीएमओ ने महिला अस्पताल में पौधे लगाए। तहसील परिसर में नेकी की दीवार सामाजिक संस्था द्वारा एक पेड़ समाज के नाम शीर्षक से एक भव्य पौधारोपण अभियान का आयोजन किया। इसमें डीएम ज्ञानेद्र सिंह, एसपी अभिषेक यादव, समेत अन्य तहसीलदार, सीओ, नगर पालिका अध्यक्ष शैलेंद्र गुप्ता ने पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। आयोजक गुरमेल सिंह ने सभी आभार जताया। डीएम ने शहर में बनाए गए पार्कों को भी देखा। यहां पर समाजसेवी संदीप खंडेलवाल सहित कई लोगों ने डीएम का स्वागत किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीड...